Search This Blog

Saturday, 2 August 2014

love इशक




  अपनी यादों से भुलाउ कैसे,

   नाम दिल से तेरा मिटाउ कैसे,

    तेरा मिटाउ कैसे,

   रूह मे अहसास बन बसी है तु

    रूह से जुदा करू कैसे,

    चाँद सितारो मे,इन नजारो मे,तु ही नजर आए।

  हवाऔ मे ठंडी फुहारो,तु ही सिमट आए,

  रोम रोम हुस्न समाया तेरा,

  कैसे कह दु मुहब्बत नही है मुझको,

 मेरी साँसों मे हर पल जिक़ समाया तेरा।

feelings भावना

भावहीन स्वभाव अभाव दर्शाता है,
जो चलती रहे तो गंगा,खडी रहे तो नाला कहलाती है।
 एक सा रहता नही समय, हरपल दुसरा होता है,
जो बीत गया वो आता नही,चार दिन की चॉदनी होती है,
सूरज भी सिरफ़ दिन मे रोशनी देता ,रातो को वो भी चमकता नही,पर अंधेरा भी सदा रहता नही,
चलना बदलना प्रकृति का नियम है,जो न बदले वो भाव नही स्वभाव

उजाले को नही पता अन्धकार क्या होता
,क्युकि जहाँ उजाला होता है
वहाँ अन्धकार कभी होता ही नही।
भाव बदलेगें अगर स्वाभाव को रोशन करोगे।
कुसंगं कुविचार र्दुगति को न्योता देते है ,सुसंगं सुविचार सोच को रौशन करते है,
फ़िर चाहे हार हो या जीत,मंजिले मिल ही जाती है।
मंजिल की राह मे जो साथ दे उनको कभी न भुलो,
क्युकि सफ़र मे साथ मिले तो मंजिल दुर नर्ही लगती,
जिन्दगी एक सफ़र ही तो है,रूकना मोत चलते रहना जिन्दगी है,,
पानी भी खडा रहे तो मटमैला हो जाता है ,
गति प्रकृति का नियम है।
पर दिशाहीन अगर गति होगी,तो विनाश को बुलावा देगी।
अपने स्वभाव को दिशा,विचारों को गति दोगे तो मंजिल अपने पास पाओगे।
आकाश को छुना है तो धरती का मोह त्यागना होगा।
बादल भी ऊचाईयों पर जा कर बरसता है,
जो धरती पर आए तो बाढ़ ,अम्बरो से आए तो बरसात होती है।
बुलबुलो से प्यास नही भुजती,होसलो मे बुलन्दिया हो तो मंजिल पास लग़ती है।
ख्वाब और हकीकत मे यही अन्तर है,एक मे दर्शक तो एक मे खुद पातृ होते हो,

इसका गम न करो की कुछ मिला नही,
दुख इसका हो की कुछ किया नही।
 अपनी गल्ती का अहसास होग़ा तो कथनीकरनी मे अन्तर न होगा।

prayer

पत्थर को तराशा तो भगवान हो गया
,भगवान को पुजा तो बन्दा महान हो गया,
मैया तुने कमाल कर दिया।
दरबदर जो ठोकर ख़ा रहा था,
धुप मे बदन जला रहा था,
दर पर दस्तक दी जो उस फ़कीर ने,
वो फ़कीर बादशाह हो गया।
मैया तुने कमाल कर दिया।
पैबंदो से जिसका सजा था कुर्ता,
पैंरो मे जिसके फटा था जुता,
हाथो मे जिसके थे छाले,
ताने देते थे जिसको नसीब वाले,
दरपर दस्तक दी जो उस फकीर ने वो बादशाह हो गया।
फाको से जिसकी थी दोस्ती
,भीड मे खो गई थी
 जिसकी हस्ती
,नासाज जो साज था,
बेआस जो आस थी
,दरपर दस्तक दी जो उस फ़कीर ने,
सन्दीप वो नुर रूहानी हो गया,
मैया तुने कमाल कर दिया।

nice smiles

ON THE BIRTHDAY OF MY DAUGHTER




Nice smiles as time flies,

birthday girl will grow strong and made me smile,

One day she will touch sky ,

and made us cry in happiness,

O my angel you have come so far,

as time flies Nice smiles made me smile,

As time flies lines on my sketchy face will brighten,

when I see twinkling stars in your eyes,

Dont forget that you will always be my little STAR and me your dad

who wishes that you touches all highs and sky,

O my little STAR you made my life ,

as time flies nice smiles made me smile.

WRITTEN BY SANDEEP KHOSLA=Facebook. com