भुल कर भी मुझको,
भुला न पाएगें,
याद करेंगे वो,
मेरे जाने के बाद,
गलियां जहा चला हु कभी,
वो महफिलें जिनकी मै शान हु,
याद करेंगे वो,
मेरे जाने के बाद,
अनजान गलियां, बेनाम महफिलें,
नाम मेरा दोहराएगी,
याद करेंगे वो,
मेरे जाने के बाद,
वो आखें जो मिलने को तरसती है,
वो दिल जिनमें धडकन बन धडकता हु,
याद करेंगे वो,
मेरे जाने के बाद,
वो आखें जो आईना है मेरी,
अहसास रुह मे बसा जो मेरी,
याद करेंगे वो,
मेरे जाने के बाद,
अंगारे जो दहकते रहते है,
फुल जो काटें से चुभे,
याद करेंगे वो,
मेरे जाने के बाद,
शब्दों की माला जो ,
मैने पिरोई,
तसवीर जो मैने दिखाई,
सन्दीप याद करेंगे वो,
तेरे जाने के बाद।
No comments:
Post a Comment