बस की अगली सीट पर बैठी लडकी,
सिमटी चिपटी सी ,
साथ वाले से हसं कर बाते कर रही थी।
न जाने क्यु मुझे वो बुरी लग रही थी।
कुछ दिन बाद वो लडकी मेरे पास आकर जो बैठी,
सिमटी चिपट कर,
हसं कर बातें मुझ से जो करने लगी थी।
न जाने क्यु
आज वो मुझे अच्छी लग रही थी।
जरा सोच के देखो कही यह आप तो नहीं।
Awesome.......
ReplyDeleteallahabad university exam time table 2019